हरिद्वार । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सील अभियान जारी रखते हुए शिवालिक नगर में प्रभारी अधिशासी अभियंता की देखरेख में डॉक्टर अंकित देशवाल का एस 10, मनोज शर्मा का एस जी 121, के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। अवैध निर्माण जे विरुद्ध प्राधिकरण के अभियान जारी रहेगा।


