मानव सेवा में स्वास्थ्य सेवाएं ही सबसे बड़ी इबादत है-राव आफाक अली

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 23 अक्टूबर। ग्राम सलेमपुर में पूर्व जिला अध्यक्ष राव आफाक अली के कार्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिक्त्सिकों के दल जिसमें में बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया और दवाईयों का वितरण किया तथा इंजेक्शन आदि लगाए। जिसमें भारत हेल्थकेयर हाॅस्पिटल के विशेष सहयोग का धन्यवाद करते हुए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि मानव सेवा में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बुजुर्गो, महिलाओं व बच्चों को गांव में ही उपलब्ध कराना बड़ी सेवा है। क्योंकि लोग भूखों को खाना खिला देते हैं या पैसे देकर इमदाद कर देते हैं।

लेकिन अस्पताल लाने और ले जाने में समय का अभाव बताकर बचते हैं। क्योंकि अस्पतालों में जाते ही विभिन्न प्रकार की जांचों का पुलिन्दा हाथ में थमा दिया जाता है। जिसमें मरीजों व तीमारदारों का पूरा पूरा दिन चला जाता है और उसमें लाने ले जाने गाड़ी, घोड़ा आदि का प्राॅब्लम भी होता है। आज गांव में गरीब मरीजों के लिए फरिश्ते बनकर आए डा.गफ्फार मलिक, डा.इमरान अंसारी, डा.आशकीन, डा.अष्टमी, डा.नसीमा, डा.शादाब मलिक, डा.अग्रवाल व अन्य सहयोगी स्टाफ ने पूरी लगन व मेहनत से सैकड़ों महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो की जांच कर मुफ्त दवाईयों वितरण करने पर राव आफाक अली ने समस्त डाॅक्टरों व अस्पताल के मालिक तथा सहयोग करने वाले बुला चौधरी, आबाद अलवी, राव शाहबाज अली एडवोकेट, राव हामिद, राव काशिफ, राव सफर्रत, साजिद अब्बासी, दिलशाद खान, शहजाद खान, निजाम पठान, रिजवान अली, इरफान अब्बासी, नरेश, भोला, अभय पाल, आदि का भी धन्यवाद किया और कहा कि खल्के खिदमत करो, बड़ी इबादत है।

सभी को जोड़कर चलना हमारी आदत है। बुला चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के सैकड़ों कैंप राव आफाक अली के कार्यालय पर पहले भी लगते रहे हैं और वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी दर्जनों बार विभिन्न समस्याओं को लेकर बड़े-बड़े कैंप लगाकर जनसेवा करने का जो जज्बा व लगन है। उसी की बदौलत है आज राव आफाक अली गांव से जिला व प्रदेश में जनसेवक के रूप में पहचाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *