तनवीर
हरिद्वार, 23 नवम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री धामी समेत प्रदेश संगठन को बधाई देते हुए इसे भगवान केदारनाथ का भाजपा को आशीर्वाद तथा केदार घाटी की जनता की जीत बताया। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता के लिए जो विकास भाजपा सरकार के शासन में हो रहा है। उसे देखते हुए जनता ने आशा नौटियाल को अपना आशीर्वाद देकर एकबार फिर भाजपा को मजबूत करने का काम किया और प्रधानमंत्री मोदी की रीति नीतियों पर अपना वोट किया।
जिस प्रकार फिर एक बार उत्तराखंड में विपक्ष को जनता ने जवाब दिया है। उससे ये साबित हो जाता है कि जनता आज भी पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प को पूरा करना चाहती है। उत्तराखंड के विकास में सहयोग करना चाहती है। शुभकामनाए देने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, अनिल कोरी, पंकज माटा, राहुल शर्मा, राकेश सिंह, एसएन तिवारी, एसके सैनी, मयंक शर्मा, आनंद सिंह, सचिन अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।