तनवीर
हरिद्वार को इंदौर की तर्ज पर विकसित करेंगे-सुनील सेठी
हरिद्वार, 25 नवम्बर। भाजपा से मेयर टिकट की दावेदारी कर रहे सुनील सेठी ने देहरादून में पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात प्रत्याशी चयन के लिए सर्वे कराने की मांग की है। भाजपा नेता महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रैस को जारी बयान में बताया कि हरिद्वार नगर निगम को इंदौर की तर्ज पर विकसित करना उनका संकल्प है। जिसे पूरा करने के लिए वे नगर निगम हरिद्वार से भाजपा के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ना चाहते हैं। इंदौर की तर्ज पर नगर निगम की हर सुविधा को जनता के द्वार तक लाना ओर चंहुमुखी विकास के साथ स्वच्छ सुंदर हरिद्वार बनाना चाहते हैं।
हरिद्वार को नगर निगम के सहयोग से इंदौर की तर्ज पर बहुत भव्य सुंदर स्वच्छ बनाया जा सकता है। नगर निगम कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर और उन्हें स्थाई कर सुविधाओं को बेहतर बनाया जा सकता है। इसी संकल्प के साथ धरातल पर जनहित कार्य करते हुए अच्छे विजन के साथ पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने को आधार बनाते हुए उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से देहरादून में मुलाकात कर पार्टी से मांग की है कि पार्टी जिस भी प्रत्याशी का चयन करे वो धरातल पर जनता के बीच का हो। जिसके लिए हम सब मिलकर रिकॉर्ड मतों से इस सीट को जिताने का कार्य करेंगे।
जिस पर भी पार्टी भरोसा करेगी। उसके लिए जीत का मार्ग तैयार करेंगे और अगर पार्टी मुझ पर भरोसा करती है तो मैं बड़े रिकॉर्ड के साथ वार्ड के सभी पार्षदों के साथ मिलकर बड़े अंतर से पार्षद से लेकर मेयर तक की सीट जितने का आश्वासन पार्टी को देता हूं। शीर्ष नेताओं को सुनील सेठी ने अवगत करवाया कि लोकसभा सीट पर पार्टी द्वारा 85 प्लस कार्यकर्ता विधानसभा संयोजक बनाया गया एवं विभिन्न पार्टी कार्यक्रमों पर भाजपा को मजबूत करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हुए पार्टी का समर्पित कार्यकता हूं।


