विडियो:-कोरिडोर एंव पॉड कार सर्वे टीम कर रही भ्रमित – सुनील सेठी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 1 दिसम्बर। सरकार को गुमहार कर गलत रिपोर्ट तैयार करने वाली सर्व टीम के खिलाफ व्यापारियों ने बैठक कर विरोध जताया महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सर्वे टीम के खिलाफ विरोध जताते हुए कोरिडोर परियोजना एवं पॉड कार परियोजना पर व्यापारियों के प्रति चिंता प्रकट की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में जो भय का वातावरण व्यापारियों में कोरिडोर और पॉड कार परियोजना की डीपीआर तैयार के नाम एंव सर्वे टीम ने बना दिया है उसे दूर किया जाए।

व्यापारी इस कदर परेशान है वो भविष्य के लिए न तो अपनी दुकान सही करवा पा रहा है न ही दुकानों मे माल स्टॉक कर पा रहा है। कोई भी बैंक भविष्य की योजनाओं को देखते हुए न तो व्यापारी को लोन दे रहा है न ही उसकी लिमिट बड़ा पा रहा है। व्यापारी डरा सहमा हुआ है भविष्य में क्या होगा। सुनील सेठी ने मांग कि है कि मुख्यमंत्री को स्तिथि स्पष्ट कर भय को खत्म करते हुए व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि पॉड कार का अनैतिक रूट का पहले भी व्यापारियों का विरोध झेल चुका है। व्यापारियों से रूट पर वार्ता होना न्यायसंगत है।

व्यापारी विकास विरोधी नही पक्षधर है। लेकिन विकास के नाम पर विनाश हो वर्षा से बसे किसी भी व्यापारी को उजाड़ा नही जाना चाहिए धर्म नगरी का विकास हो खाली पड़ी जमीन पर कोरिडोर बनाया जाए। पॉड कार का रानीपुर से शांतिकुंज सप्तऋषि तक हाइवे किनारे गंगा किनारे रूट बनाकर परियोजना को अमल में लाया जाए। कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि कोरिडोर के लिए सड़को को भव्य रूप देते हुए हेरिटेज पोल, हेरिटेज डिवाइडर, चौराहे तिराहे पर फाउंटेन, हरिद्वार को भव्य बनाया जाए नए पुल गंगा किनारे से शहर के बीच घाटों का विकास हरकी पोड़ी को और भव्य रूप दिया जाए ऐसे स्वरूप से विकास किया जाए जिससे हरिद्वार की पौराणिकता भी बनी रहे और विकास भी हो किसी का अहित भी न हो।

मुख्यमंत्री से सभी की अपील है व्यापारिहित में उचित निर्णय लेते हुए कोरिडोर योजना पर पॉड कार परियोजना पर कार्य किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, जगजीतपुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, वरिष्ट व्यापारी नेता गणेश शर्मा, लक्की सिंह, जिला मंत्री रवि बांगा, सोनू चौधरी, शिप्पी भसीन,दिनेश कुमार नंदा,विनेश शर्मा, खुशी राम छाबड़ा,बंटी प्रकाश,अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, एस के सैनी, धर्मपाल प्रजापति, सुभाष ठक्कर, ललित अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *