भाजपा नेताओं ने किया वार्ड 3 में सड़क मरम्मत कार्य का शुभारम्भ

Haridwar News
Spread the love

अरविंद

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण-अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार, 5 दिसम्बर। भूपतवाला वार्ड 3 में विभिन्न स्थानों पर नगर निगम द्वारा सड़क मरम्मत व नाली निर्माण कार्यों का भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे निवृतमान पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन व क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति में भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर विधायक मदन कौशिक के प्रयासों से वार्ड 3 में निरन्तर विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है। पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ वार्ड में सभी गलियों के निर्माण व मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी मौहल्लों में गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जाये। इसी के तहत मुखिया गली निर्माण के पश्चात आज सृष्टि गली में सीसी मार्ग निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। साथ ही आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त गलियों में मरम्मत कार्य व नाली निर्माण कराया जा रहा है।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर व शिव शक्ति व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में सर्वाधिक विकास कार्य करवाकर क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सेवा की मिसाल कायम की है। उन्हांेने साबित किया है कि यदि जन प्रतिनिधि जागरूक हो तो क्षेत्र का विकास बेहतर रूप से संभव है। भाजपा नेता नीरज शर्मा व प्रमोद पाल ने कहा कि भाजपा सरकार के विकास कार्यों से बौखलाकर कांग्रेस के नेता जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं को मात्र चुनावों में ही जनता की याद आती है। कोरोना काल में कांग्रेस का कोई भी नेता जनता का दुःख-दर्द पूछने घरों से नहीं निकला। व्यापारी नेता संजय पाल व राघव ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव जनहित के कार्यों को धरातल पर उतारती है। भाजपा सरकार ने हरिद्वार को मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, हाइवे की सौगात दी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, भाजपा नेता नीरज शर्मा, प्रमोद पाल, गौरव खन्ना, नाथीराम प्रजापति, उमेश पाण्डेय, हरीश साहनी, आदित्य यादव, अमर पाल प्रजापति, विजय पाल, सोनू पण्डित, विशाल सहगल, वैद्य उमेश वेदी, राघव ठाकुर,रूपेश शर्मा, आशु आहूजा, श्रवण कुमार, राजेन्द्र यादव, सुनील कुमार, मनोज प्रजापति, रवि पाण्डेय, दीपक पंत, राम सक्सेना, शरद यादव, सूरज पाल, गोपी सैनी समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *