क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के प्रयास सराहनीय-रवि बहादुर
हरिद्वार, 10 दिसम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को खेले गए फाइनल में प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 35.3 ओवर में 115 रन बनाए। जिसमें अभिनव चौधरी ने 25 और कुशाग्र ने 38 रन का योगदान किया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में प्रिंस ठाकुर 3, देवांश चौहान 3 और मौहम्मद असद ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य की पीछा करने उतरी प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ने 23.5 ओवर में 3 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी तरफ से अवि शुक्ला 61 व हरकयांश ने 17 रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से शिव और अभिनव त्यागी ने 1-1 विकेट लिया। मुख्य अतिथी ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी तथा प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के प्रिंस ठाकुर मैन ऑफ द मैच और वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी के अभिनव चौधरी मैन ऑफ द सीरीज, राइजिंग स्टार के अंकुर नयन बेस्ट बॉलर, प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के अवि शुक्ला को बेस्ट बैट्समैन पुरूस्कार से सम्मानित किया।
रवि बहादुर ने कहा कि कुछ वर्षो पूर्व कहा जाता था कि खेलोगे तो बनोगे खराब। लेकिन आज जिस प्रकार उत्तराखण्ड से खेल प्रतिभाएं सामने आ रही हैं और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रही हैं। उसने इस कहावत को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगन व निष्ठा के साथ खेल पर ध्यान केंद्रित करने से उच्च स्तरीय सफलता प्राप्त की जा सकती है। रवि बहादुर ने कहा कि जनपद में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के प्रयास सराहनीय हैं।
फाइनल मैच में अंपायरिंग मौहम्मद शाहनवाज और स्वतंत्र चौहान तथा स्कोरिंग देव सेठी व कमेंट्री कुलदीप असवाल ने की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, सह सचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल व कुलदीप असवाल, अनिल खुराना, राहुल गुप्ता, अंकित शर्मा, मोहित शर्मा, राजन राणा, मिंटू, मंजीत, योगेश, रितेश, पारस, भरतवीर, सूरज, समीर आलम, चिराग, मुराद व रविंद्र आदि मौजूद रहे।