तनवीर
हरिद्वार, 2 जनवरी। निकाय चुनाव में नामांकन वापसी के अंतिम दिन वार्ड 60 हरिलोक से निर्दलीय प्रत्याशी राजन मेहता ने अपना नामांकन बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया। राजन मेहता के नामांकन वापसी से बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा को सीधा लाभ होने की उम्मीद है। राजन मेहता पूर्व में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिलोक वार्ड 60 से चुनाव लड़ चुके है और बीजेपी प्रत्याशी से मामूली अंतर से हार गए थे। ऐसे में एक बार फिर उनके नामांकन करने से हरिलोक वार्ड 60 का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया था।
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं रानीपुर से विधायक आदेश चौहान, वरिष्ठ बीजेपी नेता ओमप्रकाश जग्दमनी, बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशु चौधरी व विमल कुमार से बातचीत के बाद राजन मेहता ने बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही। कॉंग्रेस की ओर से जहां घोषित प्रत्याशी ने पहले ही नामांकन दाखिल नहीं किया था। ऐसे में अब बीजेपी का मुकाबला एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी से होगा।
राजन मेहता के समर्थन देने पर बीजेपी प्रत्याशी संदीप शर्मा ने राजन मेहता को धन्यवाद दिया और साथ ही आश्वाशन दिया कि वार्ड की बेहतरी के लिए साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। वार्ड की बेहतरी के लिए लगातार काम किए जाएंगे जो भी मूलभूत समस्याएं वार्ड की होंगी उनको समय रहते दूर किया जाएगा।