विडियो:-मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने के साथ ही शुरू हुआ विरोध

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


निवृतमान मेयर प्रतिनिधि ने किया फैसले का विरोध
मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राओं ने किया धरना प्रदर्शन

हरिद्वार, 8 जनवरी। जगजीतपुर स्थित मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर दिए जाने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। जगजीतपुर स्थित नवनिर्मित मेडिकल कालेज सरकार ने पीपीपी मोड पर संचालन के लिए दे दिया है। शासन की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट नाम की संस्था अब 100 सीटों वाले मेडिकल कालेज का संचालन करेगी। मेडिकल कालेज को निजी हाथों में दिए जाने से इसका विरोध भी सामने आ रहा है।

मेडिकल कालेज नगर निगम हरिद्वार से अधिग्रहित की गई करीब 500 बीघा जमीन पर बनाया गया है। तत्कालीन मेयर अनीता शर्मा की ओर से सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा का कहना है कि हरिद्वार की जनता को सस्ता और सुलभ इलाज मिल सके इसके लिए नगर निगम की ओर से जमीन दी गई थी। लेकिन सरकार के इस निर्णय से हरिद्वार की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। सरकार के इस फैसले का विरोध किया जाएगा।


मेडिकल कालेज के छात्र छात्राएं भी सरकार के इस फैसले के विरोध में उतर आए कालेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि उन्होंने मेहनत करके नीट की परीक्षा पास की और सरकारी कालेज में सीट निकाली। यदि पीपीपी मोड पर ही कालेज चलाना था तो पहले बताया होता। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इस फैसले से वे ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने सरकार कालेज को पीपीपी मोड पर देने के फैसले को वापस लेेने की मांग भी की और चेतावनी दी कि यदि फैसला वापस नहीं लिया गया तो अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *