तनवीर
हरिद्वार, 8 जनवरी। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमानगढ़ में लगभग 98 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर आमजन की समस्याओं को भी सुना। समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना ही उनका उद्देश्य है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए निरंतर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आवश्यकता और लोगों की मांग पर विकास कार्य लगातार जारी रहेेंगे।
इस अवसर पर योगेश कुमार, प्रधान नरेंद्र कुमार, भूषण सिंह, कमल चौहान, आदेश कटारिया, शारिक अली, अशोक सैनी, शहजाद अली, आरिफ, हाजी रियासत, बीर सिंह, जावेद आलम, मोनिस, शुभम चौहान, महरूफ सलमानी, संजय सैनी, नासिर प्रधान, दानिश, अंकित कुमार आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।