हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में भ्रमण के लिए पहुंची आरओबी की कोविड- 19 जागरूकता आडियो वैन

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 19 अगस्त। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आऊटरिच ब्यूरो देहरादून के तत्वावधान में पाँच दिवसीय कोविड 19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के तहत तीसरे चरण में हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के अन्तर्गत ग्राम जमालपुर कंला से जन जागरूकता अभियान शुरू हुआ जिसके अंतर्गत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एनएस न्याल के निर्देशन और गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संयोजन में जमालपुर कंला पंचायत घर में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा तथा संचालन गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने किया। इस अवसर पर रीजनल आऊटरिच ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है और शारीरिक दूरी, बार बार साबुन से हाथ धोना, मास्क का प्रयोग, ही इस महामारी से बचाव के उपाय हैं।

ग्राम प्रधान सुशील कुमार राजराणा ने लोगों से आवाह्न करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार का सहयोग करे। जन सहभागिता और जागरूकता ही कोविड 19 से बचाव के हथियार है। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने रीजनल आऊटरिच ब्यूरो देहरादून के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच और त्वरित कार्रवाई करने से भारत में करोना महामारी से बचाव हुआ है

अब जनता की जिम्मेदारी है कि वह अपने जीवन के बचाव के लिए सरकार की गाइड लाइन का अनुसरण करे। गोष्ठी में आए हुए प्रतिभागियों को गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से मास्क, साबुन और सेनिटाइजर उपहार स्वरूप वितरित किये गये। इस अवसर पर समाजसेवी संजय वर्मा, अर्चना ढिंगरा, शालू, नेहरू युवा केन्द्र अजीत पुर के अध्यक्ष दिनेश कश्यप, एडवोकेट आकांक्षा पुंडीर, बीएलओ आशा प्रजापति, सीता नौटियाल, शीला पंवार, गगन रूहेला आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *