तनवीर
एक-एक वोट तय करेगा शिवालिक नगर की दशा और दिशा-महेश प्रताप राणा
हरिद्वार, 16 जनवरी। नगर पालिका शिवालिक से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ बृहष्पतिवार को टिहरी विस्थापित क्षेत्र, जी कलस्टर, एन कलस्टर, स कलस्टर, डी कलस्टर, एच कलस्टर, एम कलस्टर, पी कलस्टर, सक्षम विहार कालोनी, नवोदय नगर, ज्ञानलोक कालोनी आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
इस दौरान महेश प्रताप राणा ने मतदाताओं से वोट की अपील करते हुए कहा कि आप के एक-एक वोट की बहुत बड़ी भूमिका है और शिवालिक नगर की दशा और दिशा तय करेगी। शिवालिक नगर के विकास के लिए युवा, बुजुर्ग और महिलाएं आगे आकर चुनाव में भागीदारी निभाएं। महेश प्रताप राणा ने कहा कि जनता से मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से कांग्रेस की जीत तय है। जीतने के बाद क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर क्षेत्र की सुरक्षा को हाईटेक किया जाएगा।
जगह-जगह डिस्पेंसरी खुलवायी जाएंगी। बुजुर्गो की सुविधा के लिए पार्को की दशा सुधारकर बेंच व व्यायाम के उपकरण लगवाएं जाएंगे। नई सड़कों के साथ नालियों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे जलभराव की समस्या दूर होगी। पेयजल की आपूर्ति के लिए नए ट्यूबवेल लगवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनता का सेवक बनकर काम करेंगे और हमेशा लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।