मेयर व पार्षदों का चुनाव करने के लिए मतदाताओं ने किया उत्साहपूर्वक मतदान

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते भटकते रहे मतदाता

हरिद्वार, 23 जनवरी। नगर निगम हरिद्वार के चुनाव में मेयर व पार्षदों का चुनाव करने के लिए मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान में भाग लिया। छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। सवेरे से ही मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ती रही। नगर निगम क्षेत्र के सभी 60 वार्डो में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया। ज्वालापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुरूषों के साथ मुस्लिम महिलाओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

मतदान केंद्रों पर मतदाताअें की लंबी कतारें लगी रही। दिव्यांग मतदाताओं ने भी जोश के साथ मतदान किया। सवेरे मतदान की गति धीमी रहने के बाद दस बजे के बाद भारी संख्या में वोटर वोट डालने के लिए निकले। हालांकि दोपहर होते होते मतदान की गति कुछ धीमी हुई। युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी निभायी।
दूसरी और वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के चलते बड़ी संख्या में लोग मतदान करने से वंचित रह गए। लोग प्रत्याशियों के बस्तों पर लिस्ट में नाम तलाशते रहे। लेकिन नाम नहीं मिलने पर निराश होकर वापस लौट गए। यह दिक्कत सभी वार्डो में नजर आयी। लोगों का कहना था कि पिछले वर्ष ही हुए लोकसभा चुनाव में उनका नाम वोटर लिस्ट में था और उन्होंने मतदान भी किया था। लेकिन नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूची से उनका नाम गायब कर दिया गया।
मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रही। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकरी दिनभर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के निकाय क्षेत्रों को तीन सुपर जोन, 18 जोन और 49 सेक्टरों में बांटा गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की और से सुरक्षा और मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।
जिलाधिकारी कामेंद्र सिंह और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विशिष्ट राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बनाए गए मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की और कहा कि हर मतदाता का वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *