कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक पर मुकद्मा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली में दिया धरना

Haridwar News
Spread the love

ब्यूरो


हरिद्वार, 4 जनवरी। चाईनीज मांझे के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक मदन कौशिक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर नगर कोतवाली में धरना दिया। चाईनीज मांझे का विवाद अब राजनैतिक रंग लेने लगा है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर नगर विधायक पर चाईनीज मांझे से पतंग उड़ाने का आरोप लगाते हुए पोस्ट करने पर देर-रात विधायक की छवि खराब करने के आरोप में तीन कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज कराए गए। जिसके बाद आज कांग्रेसियों ने मुरली मनोहर, अमन गर्ग और वरुण वालियान के नेतृत्व में नगर कोतवाली का घेराव किया तथा निष्पक्ष जांच की मांग की।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि यदि सत्ता के दबाव में निर्दाेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। वरुण वालियान ने कहा विधायक का आचरण समाज विरोधी है। इसके लिए सर्वाेच्च न्यायालय जाने की जरूरत पड़ी तो भी पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि चाईनीज मांझे से लोगों की मौत हुई है। कई लोग घायल हैं। इसके बावजूद विधायक द्वारा चाईनीज मांझे का उपयोग शर्मनाक है।

कांग्रेेस प्रदेश उपाध्यक्ष डां.संजय पालीवाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने के लिए मुकदमें किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हकीकत यही है कि विधायक चाईनीज डोर से पतंग उड़ा रहे थे। फोटो वीडियो में विधायक समर्थकों के हाथ में चाईनीज डोर का गुल्ला साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए इस मामले में पुलिस को निष्पक्षता से कार्रवाई करनी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
नगर कोतवाल कुंदन सिंह राणा का कहना है कि कांग्रेस नेताओं की औरं से शिकायत मिली है। तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है। जांच के उपरांत नियम सम्मत कार्रवाई की जाएगी। धरना देने वालों में कैलाश भट्ट, राजीव भार्गव, महावीर वशिष्ठ, हिमांशु गुप्ता सहित सभी कांग्रेस पार्षद और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *