बीइंग भागीरथ टीम ने धार्मिक कलाकृतियों से सजायी हरकी पैड़ी चौकी

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

हरिद्वार, 10 अप्रैल। बीइंग भागीरथी के स्वयंसेवियों ने श्रमदान कर हरकी पैड़ी चौकी को सुन्दर व भव्य धार्मिक कलाकृतियों से सजाते हुए हरकी पैड़ी व गंगा घाटों पर आने वाले यात्री श्रद्धालुओं को गंगा को स्वच्छ व अविरल बनाने तथा अपने आसपास साफ सफाई रखने का संदेश दिया। बीइंग भागीरथी के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि महाकुंभ मेले के दृष्टिगत हरकी पैड़ी चौकी को सुन्दर व भव्य कलाकृतियों से सजाया गया।

समुद्र मंथन, गंगा अवतरण बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत की वाॅल राईटिंग से अभिनन्दन को दर्शाया गया। भगवा थीम पर बीइंग भगीरथी अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। कुंभ क्षेत्र में गंगा घाटों पर सेल्फी प्वाइंट, पौधारोपण, पेंटिंग आदि को स्वयं के सहयोग से किया जा रहा है।

शिखर पालीवाल ने कहा कि कुंभ मेले की दिव्यता भव्यता व आलोकिकता को लेकर बींइंग भागीरथी की टीम युद्ध स्तर पर अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बीइंग भगीरथी टीम की सराहना करते हुए कहा कि हरकी पैड़ी चौकी को सुन्दर, भव्य धार्मिक कलाकृतियों से सजाया जाना प्रशंसनीय है।

टीम के सदस्य स्वयं समुद्र मंथन, गंगा अवतरण तथा संस्कृत में श्रद्धालुओं के स्वागत के स्लोगनों से धर्म नगरी में धार्मिकता का अहसास करा रहे हैं। चैकी प्रभारी अरविन्द रतूड़ी ने कहा कि बीइंग भागीरथी की युवा टीम हमेशा ही सामाजिक गतिविधियों में बढ़कर अपना योगदान देती है। चैकी को भव्य रूप से सजाने के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *