तनवीर
हरिद्वारः नगर निकाय चुनाव में निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को सात फरवरी को शपथ दिलायी जाएगी। जिसमें जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह हरिद्वार और रुड़की नगर निगम में शपथ ग्रहण कराएंगे। एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह शिवालिक नगर पालिका, एसडीएम लक्सर लक्सर नगर पालिका, जेएम रुड़की नगरपालिका मंगलौर में शपथ ग्रहण कराएंगे।
इसके अलावा एसडीएम भगवानपुर भगवानपुर नपं, डिप्टी कलेक्टर रुड़की झबरेड़ा, लंढौरा और पाडली गुर्जर, नगर पंचायत पिरान कलियर जेएम रुड़की, इमलीखेड़ा में भगवानपुर एसडीएम और ढंडेरा और रामपुर में एसएलओ हरिद्वार, नगर पंचायत सुल्तानपुर में एसडीएम लक्सर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।