हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने बहादराबाद गंगनहर पर घाट बनाने का निवेदन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

डैम कोठी अतिथि गृह हरिद्वार पर गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से पूर्वांचल जन जागृति संस्था (रजि०) हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर उनसे बहादराबाद गंगनहर पर घाट बनाने का निवेदन किया, इस विषय पर एक लिखित प्रार्थना पत्र भी मंत्री को दिया गया जिसके द्वारा उनको बताया गया कि पिछले करीब 10 वर्षों में हरिद्वार कि रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के औद्योगीकरण के कारण जनसंख्या में काफी वृद्धि हुई है ।

शिवलिकनगर, रोशनाबाद, सलेमपुर, बहादराबाद और निकटवर्ती क्षेत्रो में करीब १ लाख से ज्यादा कि आबादी बढ़ गयी है।

इस क्षेत्र में पूर्वांचल और बिहार के करीब ७० से ८० हजार लोग रहते हैं। पूर्वांचल और बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ के आयोजन में बहादराबाद गंग नहर के पास कोई घाट न होने के कारण श्रद्धालुओं को कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।
हम लोग क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से व्यवस्था करते हैं परन्तु कोई स्थायी घाट न होने के कारण दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है

संस्था द्वारा निवेदन किया गया कि शिवालिक नगर वार्ड 5 से लेकर सलेमपुर चौक तक गंगनहर के किनारे घाट का निर्माण किया जाये जिससे कि शिवालिक नगर, नवोदय नगर, सलेमपुर , बहादराबाद आदि निकटवर्ती क्षेत्रो के श्रद्धालुओं को विभिन्न पर्वों और मुख्यतः छठ के आयोजन में सुविधा हो।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्वांचल जन जन संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुनील पांडेय, आशीष झा , दिनेश पांडेय और चंद्रकांत जी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *