तनवीर
हरिद्वार, 18 फरवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने दो शातिर टू व्हीलर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं। आरोपियों के कब्जे से हाल ही में थाना क्षेत्र से चोरी की गयी एक बाइक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकद्मे दर्ज हैं।
अविनाश निवासी रामपुर ग्रंाट जनपद खीरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी महादेवपुरम् फेस-2 द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मुकद्मे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सिडकुल में एबीबी चौक के पास चेकिंग के दौरान विकास पुत्र राम गोविन्द सिंह तोमर व पुष्पेंद्र उर्फ सोनू पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर नन्हेडा थाना नहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल आबिद का मकान तिरुपति कॉलोनी सलेमपुर को चोरी की गयी बाइक समेत दबोच लिया। आरोपी विकास के खिलाफ थाना सिडकुल में विभिन्न धाराओं में 7 व पुष्पेंद्र पर 4 मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एडिशनल सब इंस्पेक्टर सुभाष रावत, कांस्टेबल दीपक दानू चौहान, कांस्टेबल अनिल कंडारी शामिल रहे।