बोर्ड परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने ली केंद्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन की बैठक

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 फरवरी। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह द्वारा सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन की बैठक ली गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में सभी केंद्रों पर नकल विहीन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करवाना है। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने सभी प्रधानाचार्यो, केन्द्र व्यस्थापकों एवं कस्टोडियन को परीक्षा में सतर्क रहने के आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 126 केंद्रों पर लगभग 48000 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सबसे पहली प्राथमिकता सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे होने आवश्यक हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी इस बार कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था ऐसे करे कि कुछ विद्यालयों में परीक्षा नही है तो वह विद्यालय भी चलते रहें एवं कक्ष निरीक्षक की भी कमी न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सब अनुभवी है और आप परीक्षा भी कराते रहते है। फिर भी आप बोर्ड की गाइडलाइन को पढ़ लें। परीक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे।

सभी केंद्र व्यवस्थापकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी सभी आवश्यक मोबाइल नम्बर उपलब्ध करा दें। आज के युग मे आईटी सेक्टर काफी कारगर साबित होता है। अतः उसका विद्यालय में प्रयोग करें। आजकल बच्चे परीक्षा को लेकर काफी तनाव में आ जाते हैं। उनका तनाव कम करने की कोशिश करें। बैठक में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *