तनवीर
हरिद्वार, 20 फरवरी। वार्ड 58 के पार्षद एडवोकेट सुमित त्यागी ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं। उन्हें पूरा किया जाएग। वार्ड में सीवर लाईन का काम चल रहा है। उसे सुव्यवस्थित तरीके से कराया जाएगा। वार्ड की सभी गलियों में सीवर लाईन बिछवायी जाएगी। इसके लिए उन्होंने प्रोजेक्ट के इंजीनियर्स को मौके पर बुलाकर राज विहार फेज-3, मोहन एन्कलेव, आनंद विहार और वार्ड में जिस क्षेत्र का सर्वे नहीं हुआ था,
उस क्षेत्र और कालोनी का निरीक्षण अधिकारियों को कराया। अधिकारियों ने वादा किया है कि सब जगह एक साथ सीवर लाईन चालू होगी। सुमित त्यागी ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि वार्ड का एक भी मकान सीवर सुविधा से वंचित रहा तो विभाग को विरोध का सामना करना पड़ेगा।