हरिद्वार, 20 फरवरी। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1425 रूपए व सट्टा पर्ची बरामद हुई है। एसएसपी के निर्देश पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सलेमपुर जाने वाले रास्ते र सट्टा लगा रहे नवनीत पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी बेगमपुर हरे थाना नगीना बिजनौर हाल निवासी रामधाम कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
