तनवीर
हरिद्वार, 20 फरवरी। नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित कालोनी में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क निर्माण शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने राजीव शर्मा का स्वागत किया और उनका आभार जताया। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि गली नं.।-4 की सड़कों का निर्माण होने से न केवल यातायात की सुविधा बेहतर होगी, बल्कि इलाके में सफाई और सुरक्षा में भी सुधार आएगा। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनके जीवनस्तर में सुधार हो।
राजीव शर्मा ने यह भी कहा कि शहर की सुंदरता बढ़ाने और लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कई विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने कहा कि सड़कों के निर्माण से न केवल इस क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि स्थानीय निवासियों को जो परेशानी उठानी पड़ती थी, वह भी समाप्त हो जाएगी। भाजपा का उद्देश्य हमेशा जनता की सेवा करना है, और यह काम उसी दिशा में एक मजबूत कदम है। स्थानीय सभासद बृजलेश देवी ने कहा सड़क निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी राहत है। इस कार्य के पूरा होने से स्थानीय निवासियों को गढ्ढो और खराब सड़कों से निजात मिलेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, सभासद बृजलेश देवी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंशुल शर्मा, रीतु ठाकुर, चन्द्रभान सिंह, प्रदीप चौबे, मुकेश त्रिखा, गौरव रौतेला, गौरव गुजर, वेदांत चौहान, अशोक उपाध्याय, अनिता भंडारी, साधना, दीपक राय, चन्द्रशेवर झां, रीना नेगी, शोभन दत्ता, मोहित शर्मा, अंकित गुजर, सरदार नरेंद्र सिंह, सिताराम, एके मिश्रा, राजेश बिष्ट, प्रहलाद कुमार आदि मौजूद रहे।