तनवीर
हरिद्वार, 21 फरवरी। हाल ही में उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में पदक जीतकर लौटे जवान को एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बधाई ओर पांच हजार रूपए का ईनाम देने की घोषणा की। राष्ट्रीय खेलों में जूड़ो के मिक्सड़ डबल इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले हरिद्वार पुलिस के हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सिंह कैंप कार्यालय में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से भेंट की। वीरेंद्र सिंह की शानदार उपलब्धि पर खुशी जताते हुए एसएसपी ने उन्हें और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं और पांच हजार रूपए का नगद ईनाम देने की घोषणा की।


