पुलिस कर्मियों, बैंक कर्मियों, पर्यावरण मित्रों (सफाई कर्मियों), गैस वितरकों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 18 अप्रैल। विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने में देश के डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मचारी, मीडियाकर्मी, बैंककर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं। हम सभी को मिलकर इन सबका फूल माला पहनाकर व ताली बजाकर उत्साहवर्धन करना चाहिए तभी हम लोग कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हो सकेंगे। भूपतवाला स्थित दीपिका इंडेन गैस एजेंसी पर सफाई कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, बैंककर्मियों, आवश्यक सेवा पूर्ति अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए देश का प्रत्येक नागरिक सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहा है।

जिसके लिए देश की जनता साधुवाद की पात्र हैं। क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि देश को कोरोना मुक्त करने एवं मजबूत बनाने के लिए हम सबको केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एकजुट होकर कार्य करना होगा। अपनी जान पर खेलकर राष्ट्रहित में योगदान दे रहे कोरोना योद्धाओं का दिल से स्वागत करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, दीपिका इंडेन गैस सर्विस के प्रबंधक विपिन शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी, दिनेश गिरी, चांद गिरी, मास्टर सतीशचंद शर्मा, प्रमोद गिरी, मधुकांत गिरी, मांधात गिरी, समाजसेवी रवि जैन, जेपी बडोनी, गुलशन भसीन, धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व पार्षद लखनलाल चैहान ने पर्यावरण पर्यवेक्षक गोपाल व उनकी टीम सतीश, अजय, कुसुम, सुमन, रामा, पाली के साथ ही गैस वितरण करने वाले कर्मचारियों में जितेंद्र, अशोक, विपिन, रामचन्द्र, प्रदीप, राधे, विनोद, विवेक, बृजेश, डिम्पल, बैंककर्मी नीलेश, साक्षी, सेक्टर मजिस्टेªट प्रफुल चंदोला व उनकी टीम हरिराज यादव, सुशील कुमार, खड़खड़ी पुलिस चैकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी, जितेंद्र सिंह, विनोद सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर पं.नारायण भट्ट, नीरज शर्मा, भारत नन्दा, सोनू पंडित, दिनेश शर्मा, विनोद पाठक, रामदयाल यादव, बबलू, मुकेश राणा, प्रशांत पाल समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *