तनवीर
हरिद्वार, 26 फरवरी। महाशिविरात्रि के अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियान द्वारा ज्वालापुर स्थित गुघाल मंदिर में मां गंगा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहित शामिल हुए और पूर्ण विधि विधान से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया।
तीर्थ पुरोहित सचिन कौशिक व उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि मां गंगा एवं भगवान शिव की आराधना अवश्य सदैव फलदायी होती है। मां गंगा करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है। धर्मनगरी हरिद्वार की पहचान भी मां गंगा से ही है। शिव गंगा मंदिर में मां गंगा की मूर्ति स्थापित होने से भक्तों को दर्शन पूजन का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक दायित्व को निभाते हुए तीर्थ पुरोहित समाज की और से बृहष्पतिवार को मंदिर में आठ निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाएगा। तीर्थ पुरोहित समाज की और से कन्याओं को आशीर्वाद के साथ घरेलू जरूरत का सभी सामान व उपहार भेंट किए जाएंगे।
इस अवसर पर मोनू चकलान, सचिन कौशिक, अमित कौशिक, सुधीर श्रोत्रिय, उमाशंकर वशिष्ठ, चिराग वशिष्ठ, कृष्ण कौशिक, शिवम अधिकारी, अंकित गोस्वामी, वासुदेव मिश्रा, सोनू सरायवाले, सौरभ सिखोला, विपुल, प्रदीप निगारे आदि शामिल रहे।


