हरिद्वार, 9 मार्च। थाना बुग्गावाला पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस टीम ने शाहमन्सूर से सिकरोडा जाने वाले रास्ते से आरोपी अरशद पुत्र सय्याद निवासी ग्राम बन्दरजूड़ को स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एएसआई बिजेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल गोपाल कुमार, कांस्टेबल विक्रम शामिल रहे।


