बिना अनुमति ले जायी जा रही 2,27,500 रूपए की रकम जब्त की

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 29 मार्च। लकसर कोतवाली पुलिस व एफएसटी टीम ने दो व्यक्तियों से 2,27,500 रूपए की रकम जब्त की है। लोकसभा चुनाव में धन-बल का इस्तेमाल रोकने के लिये व राज्य में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एफएसटी लक्सर टीम के प्रभारी डा.अभय ढौडियाल व अपर उपनिरीक्षक रंजीत नौटियाल के नेतृत्व में भिक्कमपुर फतवा के मध्य गोगामेडी पुलिया के पास बोलेरो सवार मिथुन पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम रामपुर रायघटी, कोतवाली लकसर हरिद्वार के कब्जे से बिना अनुमति, वैध दस्तावेज व संतोषजनक उत्तर न देने पर 1,57,500 रुपये की नगदी जब्त की गयी। इसके अलावा एसआई नरेन्द्र सिह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बाकरपुर चैराहा चैकी भिक्कमपुर क्षेत्र में बाइक सवार फुरकान अली पुत्र बल्ले हसन निवासी रंजीतपुर लक्सर से 70000 रुपए की नगदी बरामद की गयी। टीम ने नकदी जब्त करने के साथ दोनों व्यक्तियों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए जाने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *