तनवीर
हरिद्वार, 10 मार्च। राजलोक विकास सेवा समिति सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान से मिलकर कालोनी की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान की मांग की। राजलोक विकास सेवा समिति के अध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं सचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विधायक आदेश चौहान से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात के दौरान सराय बायपास रोड की मरम्मत, कालोनी के समस्त पार्कों के सौंदर्यकरण, टंकी वाले पार्क में जल संस्थान की तरफ से ट्यूबवेल लगवाने की मांग की गयी।
विधायक आदेश चौहान ने सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुचारू रूप से कराए जाने का आश्वासन देते हुए बताया कि लगभग 12 लाख की धनराशि सराय बायपास रोड के मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को दी गयी है। इसके अतिरिक्त संपूर्ण रोड अर्द्ध कुंभ मेले के बजट में स्वीकृति के लिए दे दी गई है।
पार्कों के सौंदर्यकरण के विषय में विधायक ने बताया कि सीवरेज के लिए इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा बजट स्वीकृत हो गया है। जिसमें सीवर के साथ कालोनी की नाली की निकासी की समस्या का भी समाधान हो जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में रंजीत कुमार, रणदीप राणा, यज्ञ शर्मा, संदीप शर्मा, मनीष कुमार, अमित गोयल, राजन चौधरी आदि शामिल रहे।


