तनवीर
हरिद्वार, 17 मार्च। बाइक चोरी के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने आरेपी को गिरफ्तर कर उसके कब्जे से चोरी की गयी बरामद की है। रविवार को दरगाहपुर रायसी निवासी सतीश सैनी ने हनुमान चौक सुल्तानपुर से उसकी बाइक चोरी होने के संबंध में लकसर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घंटों बाद आरोपी फहीम पुत्र कामिल निवासी ग्राम नेहन्दपुर लक्सर को चोरी की बाइक समेत दबोच लिया। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार, कांस्टेबल वीरेंद्र व अरविन्द चौहान शामिल रहे।
चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया

हरिद्वार, 17 मार्च। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। श्यामपुर कांगड़ी निवासी देवांश पुत्र अरूण कुमार द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर परशुराम घाट से मुराद अली पुत्र मुर्तजीम निवासी ग्राम गाड़ोवाली पथरी को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए बाइक चोरी करता है और पूर्व में भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एएसआई अनिल सैनी, रविंद्र चौहान व संजय तोमर शामिल रहे।


