तनवीर
हिमाचल में तैयार हुईं दवाएं, कई राज्यों में भेजी जानी थी खेप
हरिद्वार, । हरिद्वार के ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से नशे की गोलियों बरामद होने के मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है गोदाम से करीब 30 लाख की कीमत की नशे की दवाएं जब्त की गई हैं।
शुक्रवार को रानीपुर पुलिस, एएनटीएफ और ड्रग विभाग की टीम ने गैस प्लांट चौकी क्षेत्र के चौहान कंपाउंड में बने आंचल ट्रांसपोर्ट करियर के गोदाम में छापा मारा था। कई घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान गोदाम से 24 पेटियां बरामद की गई। पेटियों के अंदर से 3.41 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद हुई थी।
दवाईयों को यहां से पटना बिहार भेजा जाना था। सामने आया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी संचालक अनिल लडवाल निवासी भिवानी हरियाणा हाल निवासी द्वारिका विहार रानीपुर इन दवाईयों को मंगवाने के बाद आगे भेज रहा था। गोदाम पर उसका मौसेरा भाई शमशेर निवासी भिवानी हरियाणा हाल निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी देखरेख करता था।
रानीपुर व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने जनपद देहरादून ड्रग निरीक्षक की टीम के साथ Windlas Biotech लिमिटेड के डिपो/गोदाम मोहबेवाला देहरादून में छापेमारी कर अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर गोदाम से कुल 2167 बॉक्स जिसमें kodein phosphate syrup 100 ml के कुल 216700 शीशी तथा 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल *(कीमती करीब 04 करोड 14 लाख 33 हजार रू0)* को गोदाम में ही रखकर गोदाम को सील किया गया।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके से बरामद नारकोटिक्स दवाईयों को सील कर दिया गया है।