तनवीर
हरिद्वार, 28 मार्च। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 7.74 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद हुई है। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर गठित लकसर पुलिस टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों अरशद उर्फ चुण्डी पुत्र गुलजार निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी को 4.56 ग्राम व गुलशेर पुत्र जाबिर निवासी जबरदस्तपुर रूड़की को 3.18 ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई विरेन्द्र सिंह नेगी, एसआई कमलकांत रतूड़ी, हेडकांस्टेबल मनोज मिनान, कांस्टेबल अजीत तोमर, अनिल वर्मा, मदन वर्मा शामिल रहे।


