अंजुमन फरोग ए अजा ने कुदस दिवस के रूप में मनाया रमजान का आखिरी जुमा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 मार्च। अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा के अध्यक्ष हैदर नक़वी के नेतृत्व में रमज़ान के आख़री जुमे को क़ुद्स दिवस के रूप में मनाया गया। हैदर नक़वी ने बताया कि संस्था द्वारा हर साल रमज़ान के अलविदा जुमे को ’क़ुद्स दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। फिलिस्तीन में मुस्लिम समाज के पहले किबला मजसिद ए अक़्सा को इस्राइल से आज़ाद कराने के लिए विश्व भर में प्रदर्शन किया जाता है। इस्राइल द्वारा फिलिस्तीन के निर्दाेष और मासूम बच्चों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम मजलूम फिलिस्तीनियों का समर्थन करें और इजरायली बर्बरता के खिलाफ विरोध की आवाज उठाएं।

हैदर नकवी ने कहा कि अंजुमन फ़रोग़ ए अज़ा भारत सरकार से अपील करती है कि मुस्लिम समाज की आस्था और बेगुनाह लोगों पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने में अहम भूमिका निभाएं। हैदर नक़वी, फ़िरोज़ ज़ैदी, एहतेशाम अब्बास, अस्करी रज़ा, हसन ज़ैदी, हादी हसन, बिलाल रज़ा, जाफ़र हुसैन, हुसैन हैदर, अरशद ज़ैदी, ग़ाज़ी, अली रज़ा, मोहम्मद मुजताब, सग़ीर, फरहान, मोहम्मद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *