विडियो:-केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से फैक्ट्री मालिक सहित दो की मौत, एक घायल

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 7 अप्रैल। थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गणपति केमिकल फैक्ट्री इब्राहिमपुर में भीषण आग लगने से फैक्ट्री मालिक सहित दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे हायर रेफर कर दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच में प्रथम दृष्टया केमिकल के टैंकरों में आग लगने से आग फैक्ट्री परिसर में फैलने की बात सामने आयी है।


रविवार देर रात इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में आग लग गयी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप से ले लिया और पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गयी। आग की चपेट में आकर फैक्ट्री स्वामी महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरीलोक कॉलोनी ज्वालापुर व संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर जिला रामपुर उ.प्र.हाल पता जीशान का मकान इब्राहिमपुर थाना पथरी की मौत हो गयी। जबकि जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर बुरी तरह झुलस गया।
आग इतनी विकराल थी कि बुझाने के लिए फायर स्टेशन मायापुर, फायर स्टेशन सिडकुल के चार टैंकर के साथ ही फायर स्टेशन रुड़की, लक्सर व भगवानपुर से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने रात भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर सवेरे 6 बजे आग पर काबू पाया।
सोमवार को एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मातहतों के साथ फैक्ट्री का मौका मुआयना किया और आग लगने के कारणों की जांच आदेश दिए। हायर सेंटर रैफर किए गए घायल के संबंध में भी जानकारी ली। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *