तनवीर
3 लाख की नकदी, सोने की चेन सहित आरोपी को दबोचा
हरिद्वार, 16 अप्रैल। आनन्दमयी पुरम कालोनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल बरामद किया है। आरोपी के कब्जे से 3 लाख 5 हजार रूपए की नकदी, सोनी की चैन व घटना में प्रयुक्त साईकिल बरामद हुई है। 8 अप्रैल को आनन्दमयी पुरम कालोनी निवासी डा.मुन्नी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर घर से जेवरात, नकदी आदि चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कबाड़ बीनते हुए वह जब घर के पास पहुंचा तोघर के बाहर धूल मिट्टी, पत्ते और कंकड आदि देखकर उसे लगा कि घर में कोई नही है।
डोर बेल बजाने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने पर जब पक्का हो गया है कि घर खाली है तो रात में चोरी कर वह मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिह, एसएसआई रमेश कुमार सैनी, एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत, उमेद सिंह, दीपक चौधरी शामिल रहे।