तनवीर
हरिद्वार, 16 अप्रैल। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर रोडवेज बस स्टैंड को ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट करने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि बस अड्डे को चंडीघाट से आगे कांगड़ी क्षेत्र में गौरीशंकर मंदिर के पास स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पास-पास हैं। जोकि यात्रीयों के लिए सुविधाजनक है। संगठन की मांग की है कि यात्रीयों की सुविधा को देखते हुए भविष्य में बस अड्डे को ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट किया जाए।
उपाध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता ने कहा कि यदि बस अड्डे को कांगड़ी क्षेत्र में ही शिफ्ट करना है तो यात्रीयों की सुविधा के लिए सिटी बसों का संचालन भी किया जाए और वर्तमान बस अड्डे को सिटी बस अड्डा बनाया जाए। जिससे सरकारी जमीन संरक्षित एवं सुरक्षित रहेगी। गौरी शंकर मंदिर से हरिद्वार की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। थ्री व्हीलर मालिक जनता को भ्रमित कर यात्रियों से अधिक किराया वसूल करगें। जिससे आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार की छवि धूमिल होगी। ज्ञापन सौंपने वालो में संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह और उपाध्यक्ष विद्यासागर गुप्ता शामिल रहे।


