पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


निंदा से काम चलने वाला नहीं, पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार-रवि बहादुर
हरिद्वार, 25 अप्रैल। पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुल जटवाड़ा से आर्यनगर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान सभी ने आतंकवादी हमले में मारे लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। विधायक रवि बहादुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि अब निंदा से काम चलने वाला नहीं है। केंद्र सरकार को पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर उनकी हत्या करने वाले सभी आतंकियों को जल्द से जल्द तलाश कर फांसी की सजा देनी चाहिए।

साथ ही भारत में आतंकवाद फैलाने में मुख्य भूमिका निभा रहे पाकिस्तान को भी मूंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरा विपक्ष सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा.संजय पालीवाल व पूनम भगत ने कहा कि पाकिस्तान भरोसा करने लायक देश नहीं है। सरकार को पाकिस्तान से सभी संबंध समाप्त करने चाहिए। देश की सीमाओं में अशांति फैला रहे पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए।

कैंडल मार्च में सचिन, अनिल भास्कर, रामविशाल दास महाराज, मौलाना आरिफ, दीपिका बहादुर, अरशद ख्वाजा, कारी शहजाद, प्रेम, कृति, मनोज शर्मा, मंसूर प्रधान, गुरुदेव सिंह, प्रकट सिंह, तनवीर कुरैशी, हारून, विमल पांडेय, सपना शर्मा, अंजू मिश्रा, संतोष चौहान, मंजू रानी, शहजाद, जुनैद राणा, राशिद रावत, डा.नेपाल, रकित वालिया, मनोज सैनी, विशाल प्रधान, सागर बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *