पारदर्शिता के नियमों का पालन करने वाले व्यापारियों को परेशाना ना किया जाए-सुरेंद्र भटेजा
हरिद्वार, 8 मई। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन और जीएसटी अधिकारियों की रोशनाबाद स्थित जीएसटी कार्यालय में हुई बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। बैठक में हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरंेंद्र भटेजा ने जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि व्यापारियों को प्रवर्तन दल द्वारा माल लेकर आ रहे वाहनों को जांच के नाम पर घंटों तक रोका जाता है।
सभी बिल और अन्य कागजात पूरे हाने के बावजूद वाहनों को रोका जाना उचित नहीं है। भटेजा ने पूरी पारदर्शिता के साथ नियमों का पालन करने वाले व्यापारियों को परेशान ना किया जाए। व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं का समाधान भी कराया जाए। जीएसटी अपर आयुक्त एसआईवी पीएस डुंगरियाल, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईवी आरएल वर्मा, डिप्टी कमिश्नर कार्तिकेय वर्मा ने समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा, कोषाध्यक्ष सुनील अरोड़ा, मंत्री संदीप भाटिया, रुपेश गोयल, सुरेश साहनी, अतुल गोयल, मनीष बत्रा, अभिषेक बाटला, अभिषेक अग्रवाल, दीपक कंसल, शशि मनचंदा, संजय खुराना, हरीश ढींगरा, गौरव गाबा, सागर आहूजा, अमित अरोड़ा, यश गोयल, शिव गोयल, श्रेय अरोड़ा, ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पार्षद हरविंदर सिंह विक्की, रोहित, कंचन, शिवम कंसल आदि मौजूद रहे।


