तनवीर
हरिद्वार, 3 जून। डा.भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वेलफेयर सोसाइटी ने तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका शिवालिक नगर के आर कलस्टर स्थित पार्क का नामकरण डा.भीमराव अंबेडकर पार्क रखने और पार्क का सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है।
सोसाइटी के अध्यक्ष भानपाल सिंह, महासचिव सीपी सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने बताया कि पार्क का नाम डा.भीमराव अंबेडकर पार्क रखने और पार्क का सौंदर्यकरण करने के संबंध में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राज्य के समाज कल्याण मंत्री, केंद्रीय अनुसूचित जाति आयोग, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग सहित तमाम संबंधित विभागों से पत्राचार करने के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर कई बार मांग की गयी है। इसके बावजूद आज तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी।
नगर पालिका शिवालिक नगर की बोर्ड बैठक में इस विषय को शामिल किया गया। लेकिन बोई बैठक में इस पर कोई चर्चा नहीं की गयी। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी को पार्क का नाम डा.भीमराव अंबेडकर पार्क रखने के निर्देश देने की मांग की है।


