तनवीर
हरिद्वार, 3 जून। आगामी 7 जून को होने वाली बकरा ईद को लेकर ईदगाह कमेटी ज्वालापुर के सदर हाजी जमशेद खान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल से मिलकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित थानों को निर्देश देने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में सज्जाद गौड़, नसीम सलमानी, फुरकान अंसारी शामिल रहे। हाजी जमशेद खान ने कहा कि बकरीद के मौके पर होने वाली कुर्बानी को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की तैनाती व गश्त की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने सभी से भाईचारे और सौहार्द से बकरीद मनाने और दूसरों की भावनाएं आहत ना हो इसका ध्यान रखने की अपील भी की। कहा कि कुर्बानाी के बाद अवशेष को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थानों और वाहनों में डालें। जनप्रतिनिधि भी इस संबंध में सहयोग करें। साथ ही नगर निगम से सफाई व्यवस्था बनाने की मांग भी की।