तनवीर
हरिद्वार, 12 जून। ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने फीता काटकर ग्राम खेड़ी शिकोहपुर से फतेहपुर तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। शिलान्यास के दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्रथमिकता हैं। सड़क पिछले 20 साल से बदहाल थी और ग्रामीणों द्वारा लगातार सड़क का निर्माण कराने की मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सीसी व डामर से बनने वाली सड़क का निर्माण पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि वह सदा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित है और आम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सभी मार्गाे को दुरस्त कराया जाएगा। इस अवसर पर राव रिफ़ाक़त, राव सफ़ात, शारिक अली, मेहरबान, उजेफ़, जुनैद राणा, आदिल राणा, सरफराज, गुफरान, सलमान अहमद, फैजान, राव अताउल्लाह, बाबर, सिब्बू, अलीनवाज़, साहिब, महरूफ सलमानी, सागर बेनीवाल आदि मौजूद रहे।


