सिख समाज ने लगाया आॅक्सीजन लंगर कोरोना पीड़ितों को निःशुल्क मिलेगा आॅक्सीजन सिलेंडर-प्रधान सुखदेव सिंह

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 14 मई। कोरोना से पीड़ित मरीजों को आॅक्सीजन मिलने में आ रही कठिनाईयों को देखते हुए श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति ने भेल सेक्टर दो स्थित गुरू नानक देव गुरूद्वारे में निःशुल्क ऑक्सीजन लंगर सेवा का शुभारंभ किया है। गुरुद्वारे में अरदास के बाद जनता की सेवा के लिए आॅक्सीजन लंगर के शुभारंभ पर गुरुद्वारे के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में मरीजों को आॅक्सीन की सर्वाधिक जरूरत पड़ रही है। मरीजों को आॅक्सीजन मिलने मे आ रही कठिनाईयों को देखते हुए पंचपुरी के समस्त गुरुद्वारों और समाजसेवियों ने परस्पर सहयोग से निःशुल्क ऑक्सीजन लंगर का आयोजन किया है।

परविंदर सिंह बल ने कहा कि कोरोना महामारी के दूसरे दौर में हरिद्वार पंचपुरी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के मरीजों को ऑक्सीजन की बहुत जरूरत पड़ रही है। लेकिन आॅक्सीन की कमी होने की वजह से मरीजों के परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आॅक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए जनता की सेवा में लंगर लगाया गया है। जिसे भी ऑक्सीजन सिलिंडर चाहिए अपने मेडिकल कागजात, आधार कार्ड आदि सहित शिविर में आकर आॅक्सीजन सिलेंडर ले सकता है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ विटामिन सी, सैनिटाइजर, मास्क आदि भी निःशुल्क वितरित किए जा रहे है। इस अवसर पर बाबा पंडत, इंदरजीत सिंह संधू, उज्जल सिंह, सर्वजीत सिंह, जसविंदर सिंह बराड़, अनूप सिंह सिद्धू, अमरजीत सिंह, लव शर्मा, विक्रम सिंह, मालक सिंह, रमणीक सिंह, मनमोहन सिंह, सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *