तनवीर
हरिद्वार, 17 जून। नाबालिग बालिका का अपहरण करने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी के पिता को हिरासत में लिया है। पिता पर ’षड्यंत्र रचकर बालिका के अपहरण में सहयोग करने का आरोप है। रविवार को ज्वालापुर निवासी व्यक्ति ने सीतापुर निवासी आकाश व उसके पिता गोपाल प्रसाद पुत्र जगदेव लाल पर साजिश के तहत 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी गोपाल प्रसाद को हिरासत में ले लिया। गोपाल प्रसाद से पूछताछ करने के बाद पुलिस मुख्य आरोपी आकाश व नाबालिगा की तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में एसआई सोनल रावत व कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे।