तनवीर
27 टैम्पो व ई रिक्शा सीज किए, 36 वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
हरिद्वार, 18 जून। नगर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाते हुए भीड़ व जाम का कारण बन रहे सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दर्जनों टेम्पो व ई रिक्शा सीज कर दिए तथा वाहन चालकों का चालान कर जुर्माना वसूल किया। पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। चारधाम यात्रा व गर्मी के सीजन में हरिद्वार में भारी उमड़ रही है। ऐसे में सड़कों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही है।
जिससे बाहर से आने वाले यात्रीयों व स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को पुलिस ने भीमगौड़ा बैरियर से लेकर खड़खड़ी तक विशेष अभियान चलाते हुए जाम का कारण बन रहे 27 टैम्पो व ई रिक्शा को सीज कर दिया। जबकि 36 वाहनों का मौके पर ही चालान कर चालकों से जुर्माना वसूल किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।


