ब्यूरो
हरिद्वार, 19 जून। श्री राधा रसिक बिहारी मंदिर रामनगर ज्वालापुर में आयेजित श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। प्रथम दिवस की कथा का श्रवण कराते हुए आचार्य आशीष शुक्ला महाराज ने बताया कि शिव महापुराण की कलयुग में सभी मनोरथों का पूर्ण करती है। कथा श्रवण करने से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष चारों पदार्थो की प्राप्ति होती है। देवों के देव महादेव शिव अत्यन्त कृपालु हैं। शिव की शरण में आने वाले मनुष्य का जीवन भवसागर से पार हो जाता है। सूक्ष्म आराधना से ही प्रसन्न होने वाले महादेव शिव अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं।
कथाव्यास ने कहा कि कई जन्मों के पुण्यों का उदय होने पर ही शिवमहापुराण कथा के श्रवण का अवसर प्राप्त होता है। सौभाग्य से प्राप्त होने वाले इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। श्री राधा रसिक बिहारी भागवत परिवार सेवा ट्रस्ट के संस्थापक भागवताचार्य पंडित पवन कृष्ण शास्त्री महाराज ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को शिव कृपा प्राप्त करने के लिए शिव महापुराण की कथा का श्रवण एवं आयोजन करना चाहिए।
शिव कालों के काल महाकाल हैं, मृत्युंजय हैं। जीवन के सारे कष्टों को हरने वाले हैं। इस अवसर पर मुख्य जजमान सुनीता माथु, मधु श्रीवास्तव, अलका मिश्रा, रेनू अरोड़ा, रिंकू शर्मा, महेंद्र शर्मा, दीप्ति भारद्वाज, रीना जोशी, रिंकी भट्ट, संध्या भट्ट, शिवम ब्रह्म, रेनू शर्मा, किरन शर्मा, शिमला उपाध्याय आदि श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।


