धूमधाम से मनाया गया शिवसेना का 59वां स्थापना दिवस

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 जून। शिवसेना का आयोजन 59वां स्थापना दिवस प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि 19 जून 1966 को हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने शिवसेना का गठन किया था। बाला साहेब ठाकरे के विचारों पर चलने वाले शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के माध्यम से पूरे भारत में लाखों निष्ठावान शिव सैनिक सनातन हिंदुत्व राष्ट्रीय राज्य एवं समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं। देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें हरिद्वार जिला उप प्रमुख सतीश कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बैरागी कैंप स्थित श्री रामेश्वर महादेव शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के फलदार छायादार पेड़ लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। राजधानी देहरादून में प्रदेश महासचिव खड़ग भूषन राणा के नेतृत्व में बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। ज्वालापुर, हल्द्वानी, नैनीताल, पिथौरागढ,़ उत्तरकाशी में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस दौरान सैकड़ों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता भी ग्रहण की तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसमें हल्द्वानी से अलका सक्सेना को प्रदेश महासचिव एवं जानकी प्रसाद को जिला प्रमुख उधम सिंह नगर को दायित्व सौंपे गए। कार्यक्रम में संदीप चौधरी, प्रमोद कुमार शर्मा, दिनेश राठौर, आशु सैनी, कुलदीप राठौर, दीपक सैनी, राजू कुमार, राम सिंह राठौड,़ सुनील कुमार चौहान, महेंद्र कुमार, निशांत प्रजापति, जितेंद्र कुमार, मोहित सैनी, पंकज कुमार, महेश रोहिल्ला, सोनू, दिनेश आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *