मेयर किरण जैसल ने किया वार्ड 37 और वार्ड 50 का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love


अधिकारियों कर्मचारियों को दिए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश
पार्षदों ने की मंडी के कुंए का सौंदर्यकरण व सड़क निर्माण की मांग

हरिद्वार, 27 जून। मेयर किरण जैसल ने उपनगरी ज्वालापुर के वार्ड 37 कोटरवान एवं वार्ड 50 मैदानियन का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड 37 के पार्षद नौमान अंसारी व वार्ड 50 के पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने मेयर को अपने वार्डो की समस्याओं से अवगत कराया और ऐतिहासिक मंडी के कुंए का सौंदर्यकरण तथा जामा मस्जिद से अंबेडकर चौक तक जाने वाली जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कराने की मांग की।

पार्षद नौमान अंसारी व पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन ताजिया जुलूस जामा मस्जिद अंबडेकर चौक मार्ग से निकलते हैं। जर्जर हो चुकी सड़क की वजह से जुलूस में शामिल लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने क्षेत्र की अन्य सड़को के पैचवर्क की मांग भी की।
निरीक्षण के दौरान मेयर किरण जैसल ने वार्ड 37 में बनायी गयी सड़क का उद्घाटन भी किया और अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की और असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। वार्डो में नियमित रूप से सफाई की जाए और कूड़ा उठाया जाए। सीवर ओवरफ्लो की समस्या का भी तत्काल निराकरण किया जाए। सड़कों पर जलभराव ना इसके लिए सभी सड़कों का पैचवर्क किया जाए।

पार्षद नौमान अंसारी एवं पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि मेयर किरण जैसल का सहयोग पार्षदों को मिल रहा है। इस दौरान नगर निगम के जेई जगदीश लाल, सीनियर सेनेटरी इंसपेक्टर विकास चौधरी, सफाई नायक दीपक सांवरिया, प्रमोद, बंटी, इरफान अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन अंसारी, हुमैर आरिफ पीरजी, रेहान अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *