तनवीर
शराब के 700 ठेके बंद करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेंट करेंगे गंगाजल
हरिद्वार, 30 जून। हरियाणा में शराब के 700 ठेके बंद करने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताने के लिए एक युवक बुग्गी लेकर गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचा है। युवक बुग्गी खींचते हुए और पैदल यात्रा करते हुए हरिद्वार पहुंचा है। हरियाणा के सफीदों के रहने वाले रविंद तोमर ने बताया कि वे पिछले छह महीने से नशे के खिलाफ पैदल बुग्गी यात्रा कर रहे हैं।
यात्रा के दौरान उन्होंने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश आदि प्रदेशों में 10 हजार किलोमीटर की पद यात्रा की है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में शराब के 700 ठेके बंद कर ऐतिहासिक पहल की है और समाज को अच्छा संदेश दिया है। रविंद्र तोमर ने बताया कि वे हरिद्वार से गंगाजल ले जाकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को देंगे और उनका आभार व्यक्त करेंगे।
युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए रविंद्र तोमर ने कहा कि नशे की लत जीवन बर्बाद कर देती है। इसलिए नशे से दूर रहे और देशी घी खाएं और दूध पीएं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकेंगे।