चारधाम यात्रा पंजीकरण में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 9 मई। चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण करने में सरकार पर बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवमूर्ति पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही तीर्थयात्रियों के साथ पंजीकरण काउंटर पर हुई अव्यवस्था से सरकार की बदइंतजामी की पोल खुल गई है। देशभर से आये श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व विधायक रामयश सिंह और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि सरकार की बदइंतजामी से राज्य के पर्यटन पर बुरा असर पड़ रहा है। यदि जल्द ही यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं को व्यवस्थित नहीं किया गया तो इसका असर पर्यटन से जुड़े कारोबारियों पर भी पड़ेगा। ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा और मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार चारधाम यात्रा को सुचारू ढंग से आयोजित करने में अक्षम साबित हो रही है। जिसका खामियाजा सरकार को निकाय चुनाव में भुगतना पड़ेगा। महिला कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी और रचना शर्मा ने कहा कि चारधाम यात्रीयों की पंजीकरण प्रक्रिया के पहले दिन दिन ही यात्रीयों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

खासतौर पर महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जो कि बेहद निंदनीय व खेदजनक है। यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा और वरिष्ठ नेता अरुण राघव ने कहा कि भाजपा सरकार आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष नितिन यादव, यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष जतिन हाण्डा, वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह, प्रहलाद सिंह चौहान, ऐश्वर्य पंत, आकाश बिरला, आशीष भारद्वाज, मनोज जाटव, कनिष्क कश्यप, हरजीत सिंह, कमल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *