उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी नफीस कुरैशी का स्वागत किया
हरिद्वार, 5 जुलाई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नामित किए गए हाजी नफीस कुरैशी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश कुमार ने भी नफीस कुरैशी को बधाई दी। नफीस कुरैशी को शुभकामनाएं देते हुए मनव्वर कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। कर्मठ ईमानदार छवि के नफीस कुरैशी ईमानदार और स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं।
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के तौर कार्य करते हुए नफीस कुरैशी मुस्लिम समाज के हितों में काम करेंगे। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ दिलाने के साथ अल्पसंख्यकों के उत्थान में निर्णायक भूमिका निभाएंगें। मनव्वर कुरशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह के चार वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है।
समाज के प्रत्येक वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला है। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी नफीस कुरैशी ने पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों के अनुरूप अल्पसंख्यकों को योजनाओं का लाभ दिलाने और उनके उत्थान में सहयोग प्रदान करेंगे।