रामगढ़ व महादेव नगर की पेयजल समस्या जल्द होगी दूर

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 4 जनवरी। अमृत योजना के तहत वार्ड 4 व 5 के रामगढ़ महादेव नगर पेयजल लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ नगर विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, दीपांशु विद्यार्थी ने संयुक्त रूप से किया। मुकेश कौशिक ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ की मांग पर अमृत योजना के तहत 520 मीटर पेयजल लाइन बिछाने के कार्य पूरा होने पर क्षेत्र गंदे पानी एवं पेयजल की समस्या से मुक्त हो जाएगा।

पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि पूरे वार्ड में अमृत योजना के तहत लगभग 3500 मीटर पेयजल लाइन का कार्य हो चुका है। 520 मीटर की नई लाइन का शुभारंभ हो गया है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के सहयोग से समस्त रामगढ़ क्षेत्र, नई बस्ती क्षेत्र को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। पार्षद अनिरुद्ध भाटी एवं दीपांशु विद्यार्थी ने कहा कि सभी के सहयोग से पेयजल लाईन बिछाने के महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य का शुभारंभ हुआ। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक निरंतर पूरे हरिद्वार में विकास कार्य करा रहे हैं। शहर के सभी क्षेत्रों में नई पेयजल व सीवर लाइन डलवायी जा रही है। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। पूरे शहर को चहुंमुखी विकास कराना ही भाजपा सरकार व कैबिनेट मंत्री का लक्ष्य है।

इस अवसर पर विभागीय जेई इंदु उनियाल, डा.प्रेम प्रकाश सतलेवाल, देवकीनंदन शर्मा, आलोक शर्मा, वार्ड अध्यक्ष महेंद्र सैनी, उमाकांत ध्यानी, आशु बड़थ्वाल, विमल त्यागी, गोविंद अग्रवाल, विमल शर्मा, संदेश वाली, शिवकुमार, रवि नरसिंह, जगदीश पंत, बालम ठाकुर, विजय कालरा, उमा गुजराल, बीना कंबोज, सीमा भारद्वाज, आशा देवी, अंजू केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *